श्रीराम ही सत्य हैं..

श्रीराम का स्वरुप इतना अद्भुत और अलौकिक है, कि उनके अलावा कहीं कुछ और देखने का मन ही नहीं करता. उन्हें देखकर मन के सारे भ्रम स्वत: ही समाप्त हो जाते हैं. सांसारिक जीवन में भौतिक चीज़ें आधारहीन लगने लगती हैं. हर प्रकार का भय मन से दूर हो जाता है. भगवान राम ने इंसान को यही तो सिखाया था. जीवन कठिन संघर्ष से बुना हुआ एक सुन्दर ताना बाना है, जहाँ उतार चढ़ाव आते ही हैं, पर उनसे भयभीत होकर इंसान समस्याओं का सामना करने की हिम्मत ही खो देता है. हर समस्या का स्वागत करना चाहिए, और प्रत्येक समस्या समाधान के लिए ही होती है.

ImageSource

हर कहानी का अंत सुखद हो ये ज़रूरी नहीं, लेकिन हर कहानी कुछ न कुछ सिखाकर जाती है, आगे आने वाली पीढ़ियों को ये समझाकर जाती है कि, भूल हमेशा होती रहेंगी, लेकिन उस भूल को सुधारने का प्रयास तब तक करना जब तक स्वयं का मन संतुष्ट न हो जाए. सत्य का मार्ग थोडा कठिन होता है, ठीक उसी तरह जैसे सदैव सत्य बोलना कठिन होता है. पर जो सत्य बोलते हैं, और सत्य के मार्ग पर चलते हैं, उनके जीवन की समस्याएं एक दिन समाप्त हो जातीं हैं, और जो झूठ बोलते हैं, और झूठ का मार्ग अपनाते हैं, उनका सुख क्षणिक होता है, अंत में उनका पतन होना निश्चित है.

प्रभु राम ने मानव अवतार में भी कितनी कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन हमेशा सत्य के मार्ग पर अडिग रहे. और रावण ने झूठा और छद्म वेश धारण करके माता सीता के साथ छल किया, जो उसकी क्षणिक ख़ुशी थी, और झूठ का समूल अंत हुआ. मर्यादा का पालन करना आसान नहीं है, लेकिन जो इसका पालन करते हैं, वो श्रीराम के प्रिय होते हैं. जीवन की हर कठिनाई में भगवान राम हमारा मार्गदर्शन करते हैं, बस उन्हें देखने के लिए भाव भी बहुत सरल चाहिए, और सत्य का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए.