ख़ुशी की बात: गणतंत्र दिवस पर निकाली गई राम मंदिर मॉडल की झांकी को मिला प्रथम स्थान

ऐतिहासिक दिन, ऐतिहासिक अवसर और भगवान श्रीराम की झांकी..इससे बड़ा ख़ुशी का मौका और भला क्या होगा. उत्तर प्रदेश से इस बार गणतंत्र दिवस पर राम मंदिर के मॉडल वाली झांकी प्रस्तुत की गई थी. देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर जैसे ही यह झांकी निकली हर किसी तो अनायास ही सबका ध्यान उस तरफ चला गया. और वहां बैठा हर इंसान भगवान श्रीराम के मंदिर के मॉडल के सम्मान में खड़ा हो गया. लोगों के चेहरों पर ख़ुशी के भाव आ गए. इस झांकी ने सबका मन मोह लिया. अद्भुत तरीके से बनाई गई ये झांकी कला का बेजोड़ उदाहरण रही. और अब सबसे ज्यादा ख़ुशी बात ये है कि, राम मंदिर के मॉडल की झांकी को इस बार प्रथम स्थान मिला है.

ImageSource

गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर निकली परेड में इस बार उत्तर प्रदेश की ओर से राम मंदिर मॉडल की झांकी प्रस्तुत की गई थी. इस झांकी को देश की अन्य झांकियों में सबसे अच्छा चुना गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में इस राम मंदिर मॉडल को प्रथम आने पर पुरस्कार देंगे.

पहली बार यूपी की तरफ से राम मंदिर की मॉडल की झांकी प्रस्तुत की गई. जैसे ही यह झांकी राजपथ पर गुजरी तो कई लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे तो कई लोग अपनी जगह पर हाथ जोड़कर खड़े हो गए. खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस मौके पर बेहद खुश नज़र आ रहे थे. तो वहीँ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उसी गीत की पंक्तियाँ लिखकर तस्वीर पोस्ट की, जो राम मंदिर मॉडल की झांकी के दौरान बज बज रहा था. सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जहां अयोध्या सियाराम की, देती समता का संदेश, कला और संस्कृति की धरती, धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश’.

इस बेहद ख़ुशी के अवसर पर उत्‍तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर (IAS) ने यूपी की झांकी को प्रथम पुरस्‍कार मिलने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त ,सारी टीम को दिल से बधाई. गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार’.

इसके अलवा उन्होंने ये भी बताया कि, हर किसी ने राम मंदिर मॉडल को पहला स्थान मिलने की बधाई दी. सभी लोगों को धन्यवाद. इस तरह की प्रशंसा से काम करने की प्रेरणा मिली है. उन्होंने बताया कि यूपी को दो वर्षों से पुरस्कार मिल रहा है. हालांकि पिछली बार दूसरा स्थान मिला था. इस बार पहला स्थान मिला है.