ये त्योहारों का देश है. भारत की संस्कृति में धर्म और आध्यात्म का अद्भुत समावेश है. सुबह शाम हर नगर, गली और चौराहों के पास मंदिर की घंटियों कि ध्वनि सुनाई देती है. ईश्वर भी यहाँ कण कण में बसते हैं. तैतीस कोटि देवी देवताओं का निवास है यहाँ, और आज बुधवार, यानि 25 नवंबर को भी एक बड़ा त्यौहार है, जिसका नाम है देवउठनी एकादशी.
इस त्यौहार को भी सनातन धर्म में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. विशेष तौर पर इस तिथि को तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराने की परंपरा है. शालिग्राम भगवान विष्णु का ही एक स्वरूप है. तुलसी का धर्म के साथ ही आयुर्वेद में भी महत्व बताया है. घर-आंगन में तुलसी होने से पवित्रता के साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं. लेकिन तुलसी को घर में लगाने के भी कुछ नियम हैं, उनका ध्यान रखकर ही तुलसी घर में लगाना चाहिए तभी उचित फल प्राप्त होता है.
घर में ध्यान रखें तुलसी से जुड़ी ये विशेष बातें
1. तुलसी का पौधा घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। ध्यान रखें दक्षिणी दिशा में तुलसी लगाने से बचना चाहिए.
2. अगर उत्तर दिशा में तुलसी लगाने में कोई परेशानी हो तो पूर्व दिशा में इस पौधे को लगा सकते हैं। तुलसी के साथ ही एक शालिग्राम भी हमेशा रखना चाहिए.
3. रोज सुबह स्नान के बाद तुलसी को जल चढ़ाना चाहिए. बाल गोपाल को भोग लगाते समय तुलसी के पत्ते जरूर साथ में रखें. तुलसी के बिना बालगोपाल भोग स्वीकार नहीं करते हैं.
4. सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास दीपक जलाना चाहिए. ध्यान रखें शाम को तुलसी को स्पर्श नहीं करना चाहिए.
5. आयुर्वेद में तुलसी का उपयोग कई तरह की औषधियों में किया जाता है. तुलसी से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी भी बढ़ती है.
6. तुलसी की महक से घर के आसपास के वातावरण में मौजूद हानिकारक सूक्ष्म कीटाणु नष्ट होते हैं.
ये कुछ ख़ास बातें हैं, बस इनका ध्यान रखना चाहिए, और पूरी श्रद्धा से तुलसी की पूजा करना चाहिए.