अगर आप शादी करने जा रहे हैं और शुभ समय का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस वर्ष 51 मुहूर्त ऐसे आने वाले हैं जो बहुत शुभ होंगे, बस आपको अपने ज्योतिषी से बात कर के सलाह मशवरा करना है, कि कब आप शादी कर सकते हैं. इस आर्टिकल के आखिर में सभी शुभ मुहूर्त की तारीखों के बारे में बताया गया है. हाल ही में 19 जनवरी (मंगलवार) के दिन गुरु ग्रह अस्त हुआ है. ज्योतिषियों के अनुसार जब गुरु ग्रह अस्त होता है तब से मांगलिक कार्य पर रोक लगा दी जाती है. ज्योतिषों के अनुसार बृहस्पति ग्रह जब सूर्य के आगे या पीछे करीब 11 डिग्री पर होता है तो उसे अस्त माना जाता है. आपको बताना चाहेंगे कि देवगुरू बृहस्पति धर्म और मांगलिक कार्यों का कारक ग्रह है. इस कारण जब गुरु ग्रह अस्त होता है उस समय से शुभ कार्यों के लिए विराम लग जाता है.
क्योंकि 19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु अस्त रहने वाला है. इसलिए, इस समय कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. 19 जनवरी से 22 अप्रैल के बीच 16 फरवरी का भी दिन शुभ है हालांकि इस दिन गुरु के उदय के होने के कुछ ही समय में शुक्र अस्त हो जाएगा. इस कारण आप कोई भी शुभ कार्य अप्रैल से ही करें, नहीं तो आपको इस दिन बहुत सारी चीज़ों से मन को मारना होगा. इसलिए ऐसी बातें शायद आपको सुनने को मिल रही होंगी कि अब सीधे 3 महीने के बाद ही शादी का शुभ अवसर आएगा.
सूर्य के राशि परिवर्तन से होगा गुरु ग्रह अस्त
ज्योतिष के अनुसार मकर संक्रांति की सुबह 08:30 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर चुका है. जानकारी के अनुसार इस राशि में पहले से ही बृहस्पति की मौजूदगी थी, और कुछ दिन बाद यानि 19 जनवरी के दिन बृहस्पति ग्रह अस्त हो गया. और अब 12 फरवरी को सूर्य बृहस्पति को छोड़ कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएगा.और फिर 16 फरवरी के दिन बसंत पंचमी है इस दिन बृहस्पति ग्रह का उदय हो जाएगा.
वर्ष 2021 में है 51 शादी के शुभ मुहूर्त, मई में सबसे ज्यादा 15 दिन
22 अप्रैल से विवाह से संबंधित कार्य अगर आप करते हैं तो वह शुभ रहेगा. अब आपको बताते हैं कि और किन किन तारिखों पर शादी करना शुभ रहेगा.
5 जनवरी– 18
अप्रैल– 22,24,25,26, 27,28, 29 और 30
मई-1,2,7,8,9,13,14,21,22,23,24,26,28,29 और 30
जून-3,4,5,16,19,20,22,23 और 24
जुलाई-1,2,7,13 और 15
नवंबर-15,16,20,21,28,29 और30
दिसंबर-1,2,6,7,11 और 13