श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने सौंपे अयोध्या विकास प्राधिकरण को सभी दस्तावेज

पूरी दुनिया के रामभक्तों के लिए खुशखबरी है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सभी काम तय समय के अनुसार ही हो रहे हैं. जिसके चलते श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्माण की स्वीकृति के लिए सभी तरह के जरूरी दस्तावेज अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंप दिए हैं. और अब बहुत जल्दी सभी विभागों से एनओसी मिल जाएगी. ट्रस्ट की तरफ से ये सभी कागजात श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र द्वारा अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव और उपाध्यक्ष को सौंपे गए, ताकि नक़्शे के लिए मंजूरी मिलते ही मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सके. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्विटर अकाउंट पर ट्रस्ट की तरफ ये जानकारी दी गई है.

 

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक विकास शुल्क की अग्रिम धन राशि 65 हजार रुपये नक्शे के साथ प्राधिकरण में जमा कर दी गई है. प्राधिकरण कुल विकास शुल्क और अन्य शुल्क का आंकलन कर रहा है. प्राधिकरण से सूचना मिलने पर बाकी धनराशि भी जमा कर दी जाएगी.

जानकारी के अनुसार जमा किये गए सभी दस्तावेजों की जांच चल रही है. अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जांच का ये कार्य बंद कमरे में चल रहा है. प्राधिकरण के अनुसार ये काम चौबीस घंटे में पूरा हो जायेगा. इसके बाद नक़्शे को स्वीकृति देने की औपचारिकता के साथ ही अगले चार दिन में सभी तरह की एनओसी भी मिल जाएगी.

ये तो सबको पता है अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को हो चुका है. इसके साथ ही अब मंदिर निर्माण की गतिविधियाँ काफी तेज़ हो गईं हैं. दुनियां भर के रामभक्त अपने आराध्य के इस भव्य मंदिर की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं.