भगवान श्रीराम के जीवन की झांकी के साथ प्रसाद रसोई तक सब कुछ होगा श्रीराम मंदिर में

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. मंदिर के साथ और भी बहुत कुछ बना रहा है. श्रीराम जन्मभूमि का विस्तार बहुत तरीके से हो रहा है. कई और भी देवी देवताओं के मंदिर बन रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में श्रीराम की जीवन की झांकी के भी दिव्य दर्शन होंगे. अभिलेखागार, ग्रंथागार और वाचनालय भी बनाए जाने का प्रस्ताव है. श्रीराम से जुड़े लेख, किताब, और शोध सभी को यहां एकत्र कर के रखा जाएगा. जिसमें प्रभु श्रीराम के बारे में विदेशी आक्रांताओं के समय लिखे गए ग्रंथ भी रखे जाएंगे. प्रभु श्रीराम के जीवन की झांकियों का एक परिसर बनेगा. इन झांकियों के माध्यम से प्रभु राम के सम्पूर्ण जीवन का विवरण दर्शाया जाएगा. यानि भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर रामायण की पूरी कहानी इन झांकियों के माध्यम से दिखाई देगी.

ImageSource

इसके अलावा भगवान् राम की प्रसाद रसोई का भी निर्माण हो रहा है. भगवान का रसोई घर काफी बड़ा होने के साथ तीन हिस्सों में होगा. यहां अन्न संग्रह स्थल, प्रसाद निर्माणशाला और पात्र धुलाई स्थल भी होगा. बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन क्षेत्र होगा. श्रीराम मंदिर परिसर में देसी गायों का अपनी गौशाला होगी. जिसके दूध, घी और गोबर का इस्तेमाल, रामलला के पूजन और अनुष्ठानों में होगा. यहां श्रद्धालुओं के लिये धर्मशाला और विशिष्ट अतिथियों के लिये अतिथि गृह का भी निर्माण किया जाएगा.

रामजन्मभूमि परिसर में रामवन की स्थापना की जाएगी. इस वन में अलग अलग तरह के बहुत सारे वृक्ष होंगे. ये सभी वृक्ष रामायणकालीन होंगे. 89 प्रकार की प्रजातियों के वृक्ष रामजन्मभूमि परिसर में लगाये जायेंगे. धूल, आंधी, तूफान से बचाने के लिए राम मंदिर परिसर की सीमा पर तीन स्तरीय वृक्षारोपण किया जाएगा. जहां के उपवन में सभी मौसम में फूल देने वाले सभी प्रकार के पौधे होंगे. वहीं पंचवटी, उद्यान, फव्वारों की भी व्यवस्था होगी. इस तरह से भगवान श्रीरामके इस मंदिर को इतना भव्य और दिव्या बनाया जा रहा है कि, पूरी दुनिया से आने वाले राम भक्तों को देखकर यही लगे कि, वाकई वो अपने आराध्य के घर आये हैं. निर्माण कार्य तो शुरू हो चुका है, और मंदिर भी बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेगा.