समय काफी मुश्किल चल रहा है. हमारा देश और ये दुनिया गंभीर महामारी से जूझते हुए आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन ये वक़्त भी गुज़र जायेगा. हम ज़रूर इस महामारी को हराएंगे. जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनकी कमी तो कोई पूरी नहीं कर सकता, पर उनके जीवन में उम्मीद की रोशनी भरने के लिए हमें कोशिश ज़रूर करनी चाहिए. इस मुश्किल समय में हमें एक – दूसरे का हाथ थामकर रखना है. ये परेशानी और दुःख से भरा समय अब जाने ही वाला है, बस हौसला बनाये रखिये. आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति से दुनियां की बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है. और हमें भरोसा है बहुत जल्द हम इस लड़ाई को भी जीत जायेंगे. यहाँ कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें हर समय याद रखना चाहिए, इनसे हमारी इच्छाशक्ति बढ़ती है, जो कठिन परिस्थितिओं से बाहर निकलने में हमारी मदद करती हैं.
- दुःख जीवन में इसलिए आते हैं, ताकि हम सुख का महत्व समझ सकें. और हर दुःख के बाद सुख का समय ज़रूर आता है.
- दूसरों की मदद करते हुए दिल में ख़ुशी मिलती है, तो वही सच्चे मन से की गई सेवा है. और मन में ख़ुशी नहीं है, तो वह दिखावा है.
- इंसान की Personality उसके confidence से बनती है. जैसा वो अपने बारे में सोचता है. वैसा ही बन जाता है.
- जीवन में किसी को प्रेम देना देना सबसे बड़ा उपहार है. और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है.
ईश्वर ने जो आपके लिए तय किया है, वो मिलने से आपको कोई नहीं रोक सकता.
- उन लोगों की उम्मीद कभी मत टूटने देना जिनकी आखिरी उम्मीद सिर्फ आप हैं.
- इस सम्पूर्ण पृथ्वी पर कोई भी इंसान ऐसा नहीं है, जिसे कोई समस्या न हो, और इस पृथ्वी पर कोई भी ऐसी समस्या नहीं है, जिसका कोई समाधान न हो.
- जीवन में सफलता पाने के लिए कोशिश हमेशा करते रहना चाहिए. क्योंकि हर कोशिश में शायद आपको सफलता नहीं मिले, लेकिन ये तय है, कि सफलता की हर कहानी के पीछे केवल कोशिश ही होती है.
- इस बात पर यकीन रखिये कि, मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न हो, पर रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते हैं. इसलिए किसी भी रास्ते पर कभी कदम न तो लड़खड़ाना चाहिए और न रुकना चाहिए.