आज हरियाली अमावस के साथ है सोमवती अमावस, बहुत अच्छा योग

आज 20 जुलाई है, और श्रावन का तीसरा सोमवार, वैसे तो श्रावण का महीना ही बहुत पवित्र होता है. धर्म कर्म, पूजा पाठ, और उपवास के लिए भी ये बहुत पावन माना जाता है. इस महीने के हर दिन का कोई न कोई का महत्त्व होता है, लेकिन कभी कभी संयोग से ये योग विशेष बन जाता है. जैसे सोमवार का दिन होने की वजह से आज सोमवती अमावस भी है, और हरियाली अमावस के साथ सोमवती अमावास का होना ही आज के दिन का विशेष योग है. ये दोनों तिथियाँ इस बार मिलकर बहुत शुभ योग बना रहीं हैं. इस दिन शिवजी, पार्वतीजी, गणेशजी और कार्तिकेय स्वामी और नंदीजी की आराधना करने से विशेष फल प्राप्त होगा.

 

जैसाकि, हरियाली अमावस का नाम ही प्रकृति का प्रतिनिधित्व करता है, तो आज के दिन अपने आसपास के वातावरण को सदैव हरा भरा बनाए रखने के संकल्प के साथ एक पौधा ज़रूर लगाना चाहिए, केवल इतना ही नहीं, आगे भी उस पौधे का ध्यान रखना चाहिए. मान्यता के अनुसार हरियाली अमावस के दिन विवाह योग्य कन्याएं माता पार्वती की आराधना करती हैं तो उन्हें योग्य और मनचाहा जीवन साथी मिलता है. और विवाहित स्त्रियाँ भी इस दिन पूजन और व्रत करती हैं, इससे उनके वैवाहिक जीवन में सौभाग्य बना रहता है.

ImageSource

आमवस्या के दिन अपने पितरों का ध्यान भी करना चाहिए, जिनके आशीर्वाद से जीवन में खुशियाँ हैं, उन्हें याद करने के लिए ये एक अच्छा दिन है, और उनके नाम पर दान पुण्य भी करना चाहिए. इससे भी भी जीवन में उन्नति होती है. हरियाली अमावस तो श्रावण के महीने में हर वर्ष आती है, लेकिन सोमवती अमावास का इसके साथ होने का बहुत महत्व है. इसके अलावा आज श्रावण महीने का तीसरा सोमवार भी है, तो हर तरह से आज का दिन बहुत उत्तम फलदायक है.