अमेरिका का टाइम्स स्क्वायर बनेगा श्रीराम मंदिर के शिलान्यास की गवाही

जश्न तो बहुत बड़ा होगा, अवसर भी तो समस्त पृथ्वीवासियों के लिए महान है, श्रीराम पधार रहे हैं, दुनिया बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही है, रामभक्तों में बहुत उत्साह है, और अब अमेरिका ने भी तय कर लिया है कि, वो भारत के इस उत्सव में दिल खोलकर शामिल होगा.
5 अगस्त को भगवान राम के मंदिर का भूमिपूजन है, दूरदर्शन उसे हर जगह तक पहुंचाकर सभी रामभक्तों को उत्सव में शामिल होने का अवसर देगा, और उसका सीधा प्रसारण करेगा. और अमेरिका के न्यूयार्क में स्थित विश्व प्रसिध्द टाइम्स स्क्वायर पर श्रीराम की भव्य तस्वीर प्रदर्शित की जायेगी.ImageSource

इसी संदर्भ में बात करते हुए न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के प्रमुख नेता और अमेरिकी – भारतीय सार्वजनिक मामलों की समिति के अध्यक्ष जगदीश सेव्हानी ने कहा है कि, न्यूयॉर्क भी इन पलों को ऐतिहासिक बनाना चाहता है, और 5 अगस्त के दिन यहाँ स्थित टाइम्स स्क्वायर पर 17000 वर्ग फुट की अराउंड एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाईं जा रही है. जिसे दुनियां में सबसे बड़ी स्क्रीन माना जाता है. और इसी एलईडी में सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक ‘जय श्रीराम’ लिखा हुआ नज़र आएगा.

इसी स्क्रीन पर भगवान राम की तस्वीर, वीडियो, राम मंदिर का डिजाईन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा मंदिर के शिलान्यास की तस्वीरों को भी प्रदर्शित किया जायेगा. और ये सभी चित्र 3D में प्रदर्शित किये जायेंगे.

5 अगस्त के दिन वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग टाइम्स स्क्वायर पर इकठ्ठे होंगे, और उत्सव मनाकर मिठाइयाँ बांटेंगे. जगदीश सेव्हानी ने ये भी कहा कि, ‘यह इंसान के जीवन काल और एक सदी में होने वाली घटना नहीं है, बल्कि यह मानवजाति के जीवनकाल में एक बार होने वाली घटना है, और हम इसे उत्सव के रूप में मनाना चाहते हैं.’

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण पूरे विश्व के हिन्दुओं के सपने के साकार होने जैसा है, छह साल पहले हमने नहीं सोचा था कि, ये दिन आएगा, लेकिन मोदीजी के नेतृत्व में ये दिन वाकई आ गया है, और हम इसे भव्य तरीके से मनाना चाहते हैं.’