कल 5 अगस्त को अयोध्या में होने जा रहे श्री राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस समय अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरा देश भगवान श्री राम की भक्ति में डूबा हुआ है। हर श्रद्धालु इस पवित्र और ऐतिहासिक घड़ी का साक्षी बनना चाह रहा हैं। कल होने जा रहे श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। ऐसे में देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में अपना योगदान देना चाहते हैं।
श्रद्धालु के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक क्विंटल भर से ज्यादा चांदी की शिलाएं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा 500 से ज्यादा कलश भी कार्यालय पहुंच चुके हैं। इन कलश से ही कार्यालय का पूरा कमरा भर चुका है। देश भर में कई ऐसे लोग हैं जो रामलला को चांदी की ईंट भेंट करना चाहते हैं। हालांकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भक्तों से अपील की है कि वह चांदी की ईंट भेजने की बजाय सीधे रुपए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट में डाले।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने बताया है कि उनके पास दान में आए हुए 15 करोड़ रुपए रखे हुए हैं। लॉकडाउन में ही करीब 2 करोड़ रुपए का दान आया है। पिछले पांच महीनों में 5 करोड़ रुपए का दान आया है। साथ ही मोरारी बापू ने भक्तों से जिस फंड में 5 करोड़ रुपए दान देने की अपील की थी, उसमें 18 करोड़ रुपए का दान आ चुका है। करीब 100 करोड़ की लागत से बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के लिए लगभग 33 करोड़ रुपए का दान ट्रस्ट के पास आ चुका है। इसके अलावा ट्रस्ट दान के लिए विशेष अभियान भी चलाएगा।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी का कहना है कि रोजाना सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु में फ़ोन कर पूछ रहे है कि दान कहां और कैसे दें। हर कोई श्री राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान देना चाहता है।