योगी आदित्यनाथ ने कहा, हर घर में होगा दीपोत्सव, विश्व हिन्दू परिषद का भी आह्वान

5 अगस्त, यही है वो तारीख जिस दिन इतिहास बनेगा, राम मंदिर के निर्माण की पहली ईंट रखी जाएगी, और फिर जल्द से तैयारी शुरू हो जाएगी, श्रीराम का दरबार बनाने की. भले ही हम सब उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते, लेकिन अपनी आँखों से जरूर देखेंगे, दूरदर्शन इसका सीधा प्रसारण करेगा, और सिर्फ ये देश ही नहीं पूरा संसार श्रीराम मंदिर का शिलान्यास देखेगा.

ImageSource

आज ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया, और उन्होंने कहा है कि, 5 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी भूमिपूजन के कार्यक्रम के लिए अयोध्या में आयेंगे, और 4 और 5 अगस्त को हर घर में दीपोत्सव मनाया जाएगा, पूरे अयोध्या को सजाया जाएगा, वैसा ही दीपोत्सव जो श्रीराम के वनवास से वापस लौटने के बाद अयोध्या वासियों ने मनाया था.

विश्व हिन्दू परिषद ने भी देशवासियों से यही अपील की है कि, 4 और 5 अगस्त के दिन सब लोग अपने घर, मोहल्ले और बाज़ारों को ज़रूर सजाएं, प्रसाद बाँटें, और शाम को दीपक जलाएं, और राम मंदिर के निर्माण के लिए दान करने का संकल्प लें.

इसके अलावा विश्व हिन्दू परिषद ने देश और दुनियां के संत महात्माओं से भी अपील की है कि, वो अपने आश्रमों, मंदिरों, मठों आदि में भजन कीर्तन करें, और देश वासियों से अपील में कहा है कि, बड़े बड़े हॉल में, बड़े स्क्रीन लगाकर वो अपने आस पास के क्षेत्र के लोगों को अयोध्या में होने वाले इस भूमि पूजन को अवश्य दिखाएँ. और 5 अगस्त के दिन सुबह साढ़े दस बजे से अपने अपने घरों में पूजन का कार्यक्रम शुरू करके दीप प्रज्ज्वलित करें.