श्रीराम के विरोधियों पर भड़के योगी आदित्यनाथ, कहा दुनिया ने देखी भारत के लोकतंत्र की ताकत

5 अगस्त को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के साथ ही पूरी इसके विरोधियों की बहुत सारी आवाजें उठने लगीं हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बात से बहुत नाराज़ हैं. हाल ही में जी उत्तरप्रदेश – उत्तराखंड न्यूज़ चैनल के रीलांच कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगीजी ने बहुत बेबाकी से कई सवालों के जवाब दिए हैं.

ImageSource

उन्होंने कहा कि, शर्म आनी चाहिए इन लोगों को, अगर थोड़ी भी लोक लाज होती तो ये ऐसी बातें कभी नहीं करते. अगर कुछ सीखना है तो इंडोनशिया जैसे बड़े देश से सीखें, उस देश के लोग श्रीराम को अपना पूर्वज मानते हैं. भारत के लोकतंत्र और न्यायपालिका की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा है. आगे बात करते हुए वो बोले कि, सारे चेहरे एक्सपोज हो रहे हैं. देश के प्रति जिसकी जैसी भावना है, वो वैसे ही वक्तव्य दे रहा है. ये लोग धर्म निरपेक्षता की आड़ में देश के साथ इतना ज्यादा धोखा कर रहे थे. इन सभी चेहरों को पहचानने की ज़रुरत है.

योगीजी ने ये भी कहा कि, हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे को पूरा किया है, उसमें राम जन्मभूमि के विवाद को सुलझाना भी हमारे घोषणा पत्र में शामिल था.

ImageSource

गौरतलब है, राम जन्मभूमि के भूमिपूजन वाले दिन भी योगी आदित्यनाथ ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मेरे लिए ये दिन बहुत महत्वपूर्ण है. लम्बे समय से चले आ रहे एक विवाद का अंत लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है. ये हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम के उस मंदिर का शिलान्यास है, जिसके लिए कई पीढियां वर्षों से संघर्ष कर रहीं थी. और भारत के लोगों ने पूरी दुनिया को आइना दिखाया है. संवैधानिक तरीके से इसका हल हुआ है.’ उन्होंने ये भी कहा कि, राम तो हर जगह है, उन्हें ढूँढने की आवश्यकता नहीं है. पर उन्हें अपना स्थान मिलना चाहिए, वो जन्मभूमि हमारी थी, और हमारी ही रहेगी, कई पीढियां इससे जुड़ी हुईं थी, हम इसके लिए आन्दोलन में शामिल थे, और हमें पूरी उम्मीद थी.