यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 5 सदियों तक इंतजार किया राम मंदिर निर्माण का

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से पांच सदी बाद प्रभु श्री राम के भव्‍य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है. इस बार दीवाली से ठीक पहले अयोध्या पहुँचकर सीएम योगी ने भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया. इस दौरान अयोध्या बिलकुल वैसे ही सजाई गई, जैसे सचमुच प्रभु श्री राम जब लंका से लौटकर आए थे, तब सजाई गई.

ImageSource

इस अवसर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ने अपने संबोधन में कहा, आख़िरकार इतने सालों बाद अयोध्या नगरी का अपने प्रभु राम लिए इंतज़ार खत्म हुआ. उन्होंने ये भी कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने देश के करोड़ों रामभक्तों के लिए इस बार की दीवाली का त्योहार बेहद ही खास बना दिया. क्योंकि श्रीराम मंदिर निर्माण के शुरू होने के साथ पहली बार जन्मभूमि परिसर में भव्य दीपोत्सव मनाया गया. कई पीढ़ियों से राम भक्तों के मन में एक ही तमन्ना थी. भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को अपनी आंखों से देखने की और राम भक्तों के इस सपने को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया.

ImageSource

प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का संकल्प पूरा किया. अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत तो 2017 से हो गई थी, लेकिन रामलला का मंदिर दीयों से जगमग नहीं हो पाता था, क्योंकि एक वर्ष पहले तक रामलला कानूनीं प्रतिबंधों में घिरे हुए थे. पिछले वर्ष 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट से रामलला को न्याय मिला. और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले और राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद अयोध्या में भव्य दीवाली मनाई गई है. त्रेतायुग में 14 वर्षों के वनवास से श्रीराम अयोध्या लौटे थे. इसीलिए दीपों का पर्व मनाया जाता है. इस बार अयोध्या में दीवाली ठीक उसी तरह मनाई गई. इस बार अयोध्या में पांच लाख इक्यावन हज़ार दीये एक साथ जलाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया गया.