योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या को बनायेंगे दुनियां का बेहतरीन शहर

आखिरकार हमारे आराध्य भगवान श्रीराम के मंदिर का शिलान्यास संपन्न हो गया. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही मंदिर निर्माण के लिए पहली शिला रखी वैसे ही पांच शताब्दियों का राम भक्तों का सपना साकार हो गया. अब बहतु तेज़ी से राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा.

इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद सभी का धन्यवाद किया, और अपने संबोधन में कहा है कि, आज हम सबका वो सपना साकार हुआ जो हमने पिछली पांच सदियों से देखा था. इसके साथ ही उन्होंने ये कहा कि, श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य तो राम जन्भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा पूरा किया जाएगा, लेकिन अयोध्या का विकास हम सबकी ज़िम्मेदारी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, वो अवधपुरी को दुनियां के सबसे बेहतरीन शहरों में से एक बनायेंगे.

आज वाकई एक बदुत बड़ा उत्सव है. आखिर कितनी लम्बी प्रतीक्षा के बाद ये घड़ी आई है.

5 अगस्त, यही है वो तारीख जिसने इतिहास बना दिया है, राम मंदिर के निर्माण की पहली शिला रखी जा चुकी है, और अब जल्द से तैयारी शुरू हो जाएगी, श्रीराम का दरबार बनाने की. भले ही हम सब उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते, लेकिन अपनी आँखों से हम सबने अपने अपने घरों से ये भव्य आयोजन देखा है.

आज सभी रामभक्तों से यही अपील की है कि, सब लोग अपने घर, मोहल्ले और बाज़ारों को ज़रूर सजाएं, प्रसाद बाँटें, और शाम को दीपक जलाएं, और राम मंदिर के निर्माण के लिए दान करने का संकल्प लें.