हाई अलर्ट के बीच होगा प्रधानमंत्री का अयोध्या दौरा, छतों पर तैनात रहेंगे स्नाइपर्स

अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की पूरी तैयारी हो चुकी है, इसी के चलते चारों तरफ से पूरा शहर सुरक्षा के दायरे में होगा, सिक्यूरिटी इतनी सख्त है कि, अयोध्या में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पुलिस डिपार्टमेंट से एडीजी स्तर के अधिकारियों ने अयोध्या का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लिया है. अयोध्या में होने वाला ये एक ऐसा आयोजन है, जिसकी चर्चा इन दिनों पूरी दुनियां में है. और देश के सभी बड़े और वरिष्ठ लोग इस कार्यक्रम में पहुँचने वाले हैं. बिना आईडी प्रूफ के किसी को भी अयोध्या में जाने की अनुमति नहीं होगी.

image source

रामनगरी के आसपास के भी सभी मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस के बड़े बड़े अधिकारी लगातार बार बार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं, और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या का दौरा कर चुके हैं, और इसी सिलसिले में कल फिर एक बार अयोध्या जायेंगे, और राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी देखेंगे. ख़ुफ़िया एजेंसियों को भी पूरी तरह मुस्तैद किया गया है.

image source

4 अगस्त से ही अयोध्या शहर की सीमा को सील कर दिया जाएगा. इसके अलावा लगभग 3500 सुरक्षाकर्मी पूरी सतर्कता से कार्यक्रम की सुरक्षा करेंगे. वीवीआईपी रूट के घरों की छतों पर स्नाइपर्स पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेंगे. साथ ही एटीएस की कमांडों टीमें भी वहां तैनात रहेंगी.

image source

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले पांच हज़ार सीसीटीवी कैमरों के जरिए कार्यक्रम स्थल सहित अयोध्या के विशेष इलाकों की निगरानी की जाएगी. ड्रोन कैमरों के जरिए आसमान से भी पूरी रामनगरी पर नज़र रखी जायेगी. प्रधानमंत्री के दौरे और रॉ के द्वारा मिली विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा के ये कड़े इंतजाम किये गए हैं. इसके अलावा कोविड -19 के दिशा निर्देशों का भी पूरी तरह पालन किया जा रहा है.