अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर लहराएगा भारतीय तिरंगा

10 दिनों के भीतर ही रचा जायेगा इतिहास, अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर श्रीराम मंदिर की तस्वीर के बाद 15 अगस्त को लहराएगा भारतीय तिरंगा

भारत के स्वत्नत्रता दिवस यानी 15 अगस्त का जश्न इस बार अमेरिका में भी धूम धाम से मनेगा. अमेरिका ने भी तय कर लिया है कि, वो भारत के इस उत्सव में दिल खोलकर शामिल होगा.

अभी हाल ही में 5 अगस्त को भगवान राम के मंदिर का भूमिपूजन का नज़ारा पूरी दुनियां ने बहुत धूम से देखा, दूरदर्शन उसे हर जगह तक पहुंचाकर सभी रामभक्तों को उत्सव में शामिल होने का अवसर दिया, और उसका सीधा प्रसारण किया.

और अमेरिका के न्यूयार्क में स्थित विश्व प्रसिध्द टाइम्स स्क्वायर पर श्रीराम की भव्य तस्वीर प्रदर्शित की गई. जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है. और एक बार फिर से भारतवर्ष के इसी गौरव को दुनियां में दिखाने का मौका मिला है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर

न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) न्यूयॉर्क में इन पलों को ऐतिहासिक बनाना चाहता है, और 15 अगस्त के दिन यहाँ स्थित टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय तिरंगा झंडा लहराएगा. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यक दूत रंधीर जायसवाल इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे. टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराए जाने के साथ ही हर वर्ष की तरह इस बार भी 14 अगस्त को एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को नारंगी, सफ़ेद, और हरे रंग की लाइटों से रोशन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा, जिसके लिए भारतीय समुदाय के साथ साथ भारत के दोस्तों को भी आमंत्रित किया गया है.

सिर्फ 10 दिन के भीतर इतिहास में ये एक ऐतिहासिक घटना होगी, जब 5 अगस्त के दिन श्रीराम मंदिर बड़ी स्क्रीन के बाद केवल 10 दिनों के बाद टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा झंडा लहराया जाएगा.

गौरतलब है कि, अमेरिका में भारत के लाखों लोग रहते हैं. और भारत और अमेरिका का रिश्ता भी अभी काफी अच्छा है. और भारत में होने वाले किसी भी ख़ास आयोजन का अमेरिका में दिल खोलर स्वागत किया जाता है.