भक्त कर रहे हैं तिरूपति बालाजी के दर्शन, मिला 1 करोड़ का दान

“वक्त के साथ चलना होगा, देश को आगे बढ़ाना होगा आखिर कबतक बैठे रहेंगे अब तो आगे आकर कोरोना को हराना होगा”, आंध्रप्रदेश के सुप्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए भक्तों ने आना शुरु कर दिया है.

ImageSource

जानकारी के अनुसार, मंदिर में हर रोज लगभग 15 हजार दर्शानार्थी आ रहे हैं। लॉकडाउन के हटने के बाद पहली बार मंदिर में 1 करोड़ का चढ़ावा आया है. कोरोना महामारी के काल में इतनी बड़ी राशि दान में आना किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है.

अनलॉक के बाद भक्त दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. यह देखकर मंदिर की प्रबंधन समिति और ट्रस्ट काफी उत्साहित हैं. ट्रस्ट को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक स्थिति काफी सुधर जाएगी और मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी.

कोरोना महामारी के चलते 20 मार्च को मंदिर बंद कर दिया गया था. और फिर 8 जून को जब मंदिर खुला तो केवल मंदिर से जुड़े लोग ही मंदिर में आते थे. 11 जून से भक्तों के लिए मंदिर को खोला गया. इस दिन 6000 लोगों ने दर्शन किए थे और दान में 43 लाख रुपए आए थे.

ImageSource

साल में 4 बार 1करोड़ से ज्यादा की राशि दान में आ चुकी‌ है.
19 फरवरी को सबसे ज्यादा 4.41 करोड़ रुपए का दान मंदिर को एक दिन में मिला। 24 और 26 जनवरी के साथ 19 और 28 फरवरी को 4 करोड़ रुपए एक दिन में मिले हैं। जनवरी का भी एवरेज दान 3 करोड़ रुपए रहा है।

मंदिर में भक्त तो आने लगे हैं, साथ ही कोरोना का दायरा भी काफी बढ़ रहा है. ऐसे में ट्रस्ट काफी ऐतिहयात बरत रहा है जिससे कोई भी संक्रमित न हो. एक बात गौर करने वाली है कि कुछ रोज पहले मंदिर के पुजारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं पर अबतक एक भी भक्त कोरोना की चपेट में नहीं आया है, यह बहुत अच्छी बात है.