5 अगस्त के लिए विश्व हिन्दू परिषद् का देशवासियों से आह्वान

5 अगस्त के दिन अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के भूमि पूजन के कार्यक्रम के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. विश्व हिन्दू परिषद् की राम मंदिर आन्दोलन में विशेष भूमिका रही है, उसी के द्वारा राम मंदिर न्यास का गठन किया गया था, और उनके पदाधिकारियों द्वारा पूरे देश के लोगों को सन्देश दिया जा रहा है कि, इस दिन को हर भारतवासी उत्सव की तरह मनाये, और अपने अपने घरों में पूजा पाठ करके दीपक जलाएं. सरकार ने भी इस आयोजन को देखने की पूरी व्यवस्था की है, और दूरदर्शन द्वारा अयोध्या से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसे लोग अपने अपने घरों पर टेलीविज़न पर देख पायेंगे. विश्व हिन्दू परिषद् ने देशवासियों को सन्देश देकर कहा है कि, लोग अपने अपने हॉल में बड़े स्क्रीन लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के देखने के लिए व्यवस्था करें.विश्व हिन्दू परिषद् ने अपने आह्वान में कहा है कि, सब लोगों को अपने घर पर श्रीराम की पूजा अर्चना करके आरती प्रसाद बांटना चाहिए.
घर पर सामूहिक रूप से रामरक्षा, मारुती स्तोत्र, हनुमान चालीसा और सुन्दर काण्ड का पाठ भी कर सकते हैं. श्रावण मास होने की वजह से कम से कम शिव शम्भू भोलेनाथ की एक माला विजय महामंत्र, श्रीराम जयराम, जय जय राम करके, यदि संभव हो तो मिष्ठान बनाकर वितरण करें, और अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी यही करने के लिए प्रेरित करें. अपनी कॉलोनी और नगर में स्थापित मंदिरों में भी इसी प्रकार के आयोजन कर सकते हैं.

शाम को अपने अपने घरों पर प्रतिष्ठानों में दीपावली की तरह कम से कम पांच दीप जलाएं. दोपहर अथवा शाम को रामजी से सम्बंधित गीतों और भजनों का कार्यक्रम करें.

वाट्सअप, फेसबुक, पर इन सभी कार्यों के लिए अपने मित्रों परिचितों, परिजनों, तथा रिश्तेदारों को प्रोत्साहित करना चाहिए.