वाटर प्रूफ होंगे पंडाल और अयोध्या से फैजाबाद तक लगेंगे लाउडस्पीकर

पूरे देश की निगाहें आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम पर लगीं हुई हैं, और हो भी क्यों नहीं, ये हर भारतवासी के लिए गौरव पूर्ण बात है. जानकारी के अनुसार 5 अगस्त के दिन वैदिक विधि से होने वाले भूमि पूजन के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्रीजी अयोध्या से देश वासियों को संबोधित भी करेंगे. इसके लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम तो हो ही गए हैं, इसके साथ ही तैयारियां इतनी भव्य होंगी, कि दुनिया देखती रह जायेगी.

image source

जानकारी के अनुसार पूजन और अन्य गतिविधियों के लिए बहुत इंतजाम किये जा रहे हैं, और रामजन्मभूमि परिसर में अच्छी गुणवत्ता वाला वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है. और इस पंडाल में लगभग 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

image source

परिसर के अन्दर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के आने के साथ ही पूरा माहौल भक्तिपूर्ण हो सके इसके लिए साउंड के माध्यम से पूरी व्यवस्था की गई है. लाउड स्पीकरों को लगाए जाने का काम भी तेज़ी से चल रहा है, और अयोध्या से लेकर फैजाबाद तक लाउड स्पीकर लगाए जायेंगे. तैयारियों के इस पूरे कार्यक्रम पर सरकार की भी नज़र बनी हुई है, और वरिष्ठ अधिकारियों की देख रेख में ये सभी काम हो रहे हैं.

image source

इस तरह के आयोजन सदियों में होते हैं, सनातन संस्कृति से जुड़ा हर इंसान इस महान उत्सव को देखने के लिए बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है. श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या की धरती पर होने वाले इस विराट सम्मलेन में विश्व हिन्दू परिषद और संघ के बड़े पदाधिकारियों के साथ साधु संत, नेतागण, उधोगपति, रामजन्मभूमि न्यास के पदादिकारी, और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे. जैसे ही शिलान्यास का ये कार्यक्रम संपन्न होगा, उसी के साथ मंदिर निर्माण का कार्य भी बहुत तेज़ी से होने लगेगा, और इसके साथ ही अयोध्या शहर को भी विकसित किया जाएगा.