ईश्वर ने मनुष्य के लिए लिखी हैं कुछ दवाएं, बस करना है उनका नियमित रूप से सेवन

भगवान और भक्त का सम्बन्ध बहुत अद्भुत होता है. निस्वार्थ, प्रेम और श्रद्धा से भरा हुआ. ईश्वर कभी नहीं चाते कि, उनके भक्तों को अपने जीवन में किसी भी तरह का कष्ट हो. पर मानव जन्म लेकर कष्ट और संघर्ष से बचना कठिन है. स्वयं नारायण ने मानव रूप में अवतार लेकर इन कष्टों को सहा है. और अपने सभी भक्तों से यही कहा है कि, किसी भी तरह की विपदा से कभी घबराना नहीं, क्योंकि ये तो मनुष्य जीवन का हिस्सा है. ना सुख स्थायी है, और न दुःख, बस एक ही परम सत्य है. और वो हैं स्वयं नारायण. और जीवन में बड़ी बड़ी विपदाओं से पार जाने के लिए ईश्वर ने मनुष्य को कुछ दवाएं दी हैं. और वो उसके नसीब के साथ ही लिखीं हैं. बस उन्हें अच्छी तरह समझक नियमित से रूप से उनका सेवन करते रहें, तो सब कुछ आसान हो जाता है. और ये दवाएं हैं:

ImageSource

ईमानदारी – ये जीवन में बहुत उपयोगी टॉनिक है. जो आपको हमेशा लेना होगा. चाहे आप नौकरी करते हों या व्यवसाय हर जगह इसका उपयोग करेंगें तो हमेशा प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.

दयाभाव- ये एक टेबलेट है. जो समय समय पर लेनी होती है. जब आप किसी दुखी जीव को देखें, तब इसका सेवन करें.

मेहनत – ये एक पाउडर है, जो हमेशा आपको अपने शरीर पर लगा कर रखना चाहिए. इसके असर से बड़े से बड़े काम आसानी से हो जायेंगे.

ईश्वर में विश्वास – ये तो हर बीमारी का रामबाण उपाय है. और इसे लेकर आपके मन में सदैव ये विश्वास रहेगा कि, ईश्वर बस आपको खुश देखना कहते हैं.

धैर्य – ये एक इंजेक्शन है, जो आपको समय समय पर लेना ही होगा. इसे लेने में थोड़ी मुश्किल होगी. पर इसका असर सब कुछ ठीक कर देगा.

और सबसे बड़ी बात ये है कि, इन सभी दवाओं को लेने के लिए आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर नहीं जाना पड़ेगा. इनका नुस्खा आपके आपके आसपास ही है. बस आपको स्वयं ही ये दवा तैयार करना है.

और इसके लिए परमात्मा की फीस भी कुछ नहीं है. वो आपको खुश देख लेंगे, तो उनकी फीस भी उन्हें मिल जायेगी.