हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और परोपकारी बिल गेट्स के पास अमेरिका के 18 राज्यों में निजी खेत का सबसे बड़ा हिस्सा है. बिल और मेलिंडा गेट्स ने लुइसियाना (69,071 एकड़), अर्कांसस (47,927 एकड़) और नेब्रास्का (20,588 एकड़) में सबसे बड़ी जोत के साथ अमेरिका में 242,000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया। इसे देख आप यह कह सकते हैं कि दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति भी किसान बन गए हैं.
आपको बताना चाहेंगे कि बिल गेट्स फीनिक्स के बाहर भी 24,800 एकड़ से अधिक संक्रमणकालीन भूमि में हिस्सेदारी रखते हैं. अनुसंधान ने संकेत दिया कि अमेरिका भर में भूमि कैस्केड इनवेस्टमेंट एलएलसी, गेट्स के निजी निवेश वाहन द्वारा आयोजित की जाती है. एक ख़बर के अनुसार, “गेट्स कैस्केड के साथ-साथ कैनेडियन नेशनल रेलवे कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन इस्तेमाल की गई कार विक्रेता वरूम को भी वापस लेने में लगे हैं,”
65 वर्षीय गेट्स ने केवल खेतीयोग्य जमीन में ही निवेश नहीं किया, इसके साथ-साथ और भी जमीनें खरीदीं हैं. जैसे हॉर्स हैवेन हिल्स क्षेत्र में खरीदी गई 14,500 एकड़ ज़मीन. जानकारी के अनुसार इस जमीन के ली उन्होंने 1251 करोड़ रुपए दिए हैं. सभी जमीन के एकड़ को मिला लिया जाए तो कुल 2,68,984 एकड़ जमीन उन्होंने खरीद लीए हैं. फिलहाल यह खुलासा नहीं हुआ कि उन्होंने इतनी सारी जमीनों को क्यों खरीदा है. लेकिन यह जानकारी ज़रूर मिली है कि जमीनें सीधे और पर्सनल ‘ इंवेस्टमेंट एंटिटी कास्केड ’ फर्म के जरिए खरीदी है. एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में जब बिल गेट्स ने ये ज़मीन जब खरीदी थी तब यह ज़मीन उस वर्ष की सबसे महंगी जमीन थी.
साल 2008 में बिल गेट्स फाउंडेशन ने लगभग 2,238 करोड़ रूपए अफ्रीका व दुनिया के अलग-अलग विकासशील देशों के किसानों को मदद के रूप में दी थी. जिससे किसानों को गरीबी से बाहर आने की दिशा मिले सके. देखा जाए तो यह पहली बार नहीं है कि जब बिल गेट्स इस तरह की चर्चा में हो वे उदारता के साथ-साथ सरल स्वभाव के कारण भी चर्चा में बने रहते हैं या ऐसे कहें कि वे युवाओं में अपने कामों से जोश भरते रहते हैं.