योगी आदित्यनाथ ने बदला मुग़ल संग्रहालय का नाम, अब होगा छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय

आज विश्व हिन्दी दिवस पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को एक नया तोहफा दिया है. उन्होंने आगरा के मुग़ल संग्रहालय का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय कर दिया है. नाम बदलने की मुहिम में योगी जी ने पहले भी उत्तरप्रदेश में कई जगह के नाम बदल कर उन्हें नए नाम दिए हैं. बेशक हिन्दी दिवस पर ये एक बड़ी घोषणा है. योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपनी राजनैतिक गतिविधियों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं, और कोई न कोई मुहिम भी चलाते रहते हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा है, गुलामी की मानसिकता वाले प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं है. और योगीजी ने इस मौके पर एक ट्विट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा है, शिवाजी महाराज हम सबके नायक हैं. उन्होंने रविवार को हुई एक समीक्षा बैठक में ये अहम फैसला लिया था.

स्पष्ट बोलने के के मामले में उनकी ख़ास पहचान है. वो अक्सर हर महत्वपूर्ण मुद्दे पर बेबाक तरीके से अपनी राय रखते हैं. अभी पछले दिनों राम मंदिर के शिलान्यास के बाद भी उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कई ऐसी बातें कहीं जो उनकी स्पष्ट वक्ता की छवि को आत्मसात करती हैं.

आज विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर देश भर में कई बड़े बड़े कार्यक्रम हुए. इसी सन्दर्भ में योगी आदित्यनाथ जी की ये पहल काबिले तारीफ है. छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देश के वीर महान योद्धा थे, और उन्होंने मराठी अस्मिता और विरासत को बचाने के लिए ताउम्र मुग़ल सल्तनत के साथ लोहा लिया. और उनके सामने कभी अपनी शान कम नहीं होने दी. आगरा के मुग़ल संग्रहालय का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखकर योगी आदित्यनाथ जी ने शिवाजी महाराज को बड़ा सम्मान दिया है. और देशवासियों को भी इस बात की बेहद ख़ुशी होगी. आज भी हमारे देश में कई बड़े बड़े और ऐतिहासिक स्थान उन लोगों के नाम पर हैं, जो हमेशा हमारे देश के दुश्मन थे. और उन्होंने हमारी सभ्यता और विरासत को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की. और अब फिर से उनके नाम हमारे देश के गौरवशाली लोगों के नाम पर करना एक बड़ी मुहिम है.