अयोध्या में शीघ्र ही राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न होगा, इसके लिए आगामी 5 अगस्त की तारीख तय हुई है. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी इस भव्य मंदिर के लिए पहली ईंट रखकर इसका शिलान्यास करेंगे, इसी के चलते आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं. वो अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी के मंदिर में पुजारियों की मौजूदगी में पूजा अर्चना की. इसके बाद वो राम लला के दर्शन करेंगे.
जानकारी के अनुसार इस भूमिपूजन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश के लगभग 200 वरिष्ठ लोग शामिल होंगे, जिनमें संघ और विश्व हिन्दू परिषद् के पदाधिकारियों के अलावा देश के बड़े बड़े साधु संत और महंत शामिल होंगे. 5 अगस्त के दिन होने वाले इसी कार्यक्रम के लिए उत्तरप्रदेश सरकार जोर शोर से तैयारियों में लगी है, योगी आदित्यनाथ का आयोध्या दौरा इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए है, और वो हेलीकाप्टर से अयोध्या पहुंचे हैं. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की.
वर्षों से प्रतीक्षारत राम मंदिर का बनना हर देशवासी के लिए गौरवपूर्ण होगा. इस मंदिर के लिए कई सालों से राम भक्त प्रतीक्षा कर रहे थे कि, कब मंदिर का शिलान्यास हो और भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो सके, और अब ये इंतज़ार ख़तम होने जा रहा है.ImageSource
गौरतलब है कि, इस राम मंदिर का निर्माण सोमपुरा समूह द्वारा किया जायेगा, जिसने गुजरात में सोमनाथ मंदिर का निर्माण किया था.