पिछले कुछ सालों में युवा बन गए हैं दुनिया की सबसे बड़ी ताकत

पिछले कुछ सालों में भारत में Startups का जो दौर शुरू हुआ है, उसकी वजह से पूरी दुनिया के बाज़ारों में इस देश की मौजूदगी दिखाई देने लगी है. और इन स्टार्ट अप में युवाओं का ज़बरदस्त योगदान है. वैसे भी भारत के युवाओं की प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया मानती है. और यही युवा हर क्षेत्र में इस देश का उज्जवल भविष्य हैं.

समय काफी बदल चुका है, आज हर चीज ग्लोबल हो चुकी है. कॉम्पटीशन बढ़ा है, तो अवसर भी बढ़े हैं, इसलिए बदलते दौर के हिसाब से business के structure में भी बदलाव की ज़रुरत है. पूरी दुनिया भारत को सबसे बड़ा बाज़ार मानती है, क्योंकि यहाँ साइकिल से लेकर  मर्सडीज़ तक हर चीज़ के खरीदार हैं. दुनियाभर में manufacturing और porduction होता है, पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए सबकी निगाह भारत के बाज़ार पर होती है. बाज़ार हमेशा मांग और आपूर्ति के सिद्धांत पर चलता है. जब हमारे देश में हर चीज़ की इतने बड़े पैमाने पर मांग है, तो क्यों न हम खुद इसकी आपूर्ति करें? और यही बात इस देश के युवाओं ने ठान ली है, इसलिए अब पूरी दुनिया ने उनकी काबिलियत मान ली है.

चलिए कुछ आंकड़ों की बात करते हैं. एक जानकारी के अनुसार 1990 से लेकर 2000 के बीच भारत में birth rate सबसे highest था. और जिन बच्चों का उस समय जन्म हुआ, आज उनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है. यानि आज इस देश में सबसे ज्यादा युवा हैं. और जहाँ युवा ज्यादा होते हैं, वहां का जोश बहुत high होता है. आज इस देश का व्यापार यहाँ के पढ़े लिखे युवाओं के हाथों में है, जो न सिर्फ उत्साह से भरे हुए हैं, बल्कि उनके Idias कल के लिए एक बेहतरीन भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. लेकिन उन्हें पुरानी पीढ़ी के मार्गदर्शन की बहुत ज़रुरत है. एक पीढ़ी का अनुभव और दूसरी युवा पीढ़ी का जोश व्यापार को एक नई ऊंचाई पर लेकर जा सकता है.