Skip to content

सनातन परंपरा और विचारधारा

Menu
  • जीवन सूत्र
    • रामायण सूत्र
    • सुविचार
  • रामायण प्रसंग
  • रामायण संदेश
  • रामायण: कल,आज और कल
  • गैलरी
    • वेस्टर्न ड्रेस
    • इंडियन ड्रेस
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में

कोरोना का इलाज करा रहा युवक ओडिशा के अस्पताल में कर रहा है CA की परीक्षा की तैयारी

April 29, 2021
No Comments
जीवन सूत्र

इस कोरोना काल में सभी लोग बहुत परेशान हैं. लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. इस बीच ओडिशा से दो अच्छी खबरें आ रहीं हैं-
1. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए मुफ्त कोविड टीकाकरण की घोषणा की. वर्तमान में ओडिशा छह राज्यों को ऑक्सीजन प्रदान कर रहा है.

2. वहीं दूसरी खबर लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी. एक कोविड patient है जो अस्पताल में रहते हुए भी CA की पढ़ाई कर रहा है.

Success is not coincidence. You need dedication. I visited Covid hospital & found this guy doing study of CA exam. Your dedication makes you forget your pain. After that Success is only formality. pic.twitter.com/vbIqcoAyRH

— Vijay IAS (@Vijaykulange) April 28, 2021

जमाना सोशल मीडिया का है ऐसे में एक फोटो बहुत वायरल हो रही है. इस फोटो में एक कोविड patient है जो सी ए (Chartered Accountant) की परीक्षा की तैयारी करते नज़र आ रहा है. यह तस्वीर आईएएस अधिकारी विजय कुलंगे ने ट्विटर पर साझा की, जिसमें यह आदमी अस्पताल के बिस्तर पर बैठा है जहां उसके पास कैलकुलेटर और कुछ किताबें दिखाई दे रही हैं. इनके पास पीपीई किट पहने तीन सदस्य नज़र आ रहे हैं. इस फोटो को देख यही कहा जा सकता है कि आप हार न मानें और अपने लक्ष्य के प्रति फोकस रहें. अर्थात आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए यह सोचें कि आपको जल्द ठीक होकर अपने परिवार के प्रति दायित्व पूरे करना है.
इनकी तस्वीर तब ली गई थी जब ओडिशा के गंजम जिले के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर श्री कुलंगे ने बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया था.

आईएएस अधिकारी, श्री कुलंगे ने इस patient के समर्पण की प्रशंसा की. और लिखा कि “सफलता संयोग नहीं है. आपको समर्पण की आवश्यकता है.” उन्होंने कहा, “मैंने कोविड अस्पताल का दौरा किया और इस व्यक्ति को सीए परीक्षा का अध्ययन करते पाया.”

कठिन परीक्षा की तैयारी करने वाले व्यक्ति की प्रशंसा कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने की. कुछ लोगों ने सुझाव भी दिए कि उनके अस्पताल के बिस्तर को ऐसे समय में किसी गंभीर व्यक्ति को दे देना चाहिए क्योंकि इस कठिन समय में कई लोग हैं जिन्हें बेड, ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है, और. उन्हें home isolation में रहना चाहिए .

Tags: CA, Chartered Account, Fight Against Coronavirus, Fight Against Covid19, IAS, Positive Story

Post navigation

नमन है दूसरे का जीवन बचाने के लिए अपना जीवन कर दिया कुर्बान
महाराणा प्रताप की तरह उनका घोड़ा चेतक भी था निडर और बहादुर

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *