अयोध्या पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने की पूजा, रामनगरी दिख रही है अद्भुत

अयोध्या अद्भुत दिख रही है, इतना सुन्दर तरीके से सजाया गया है इस शहर को कि, हर तरफ से सजावट बस देखते ही बनती है. पीले रंग में सराबोर हो गया है ये शहर, पूरे अयोध्या में हर जगह भगवा झंडे दिखाई दे रहे हैं. पूजा तो आज से ही शुरू हो गई. पूरे वैदिक विधि विधान के साथ, मंत्रोच्चार की गूँज सुनाई देने लगी है. ये चलती रहेगी अनवरत, 5 अगस्त तक. इसी बीच प्रभु श्रीराम के मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुँच चुके हैं. मंदिर में पहुंचकर उन्होंने पूजा भी की है. अब उनकी अधिकारियों के साथ बैठक होगी. और शाम के समय वो हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे.

ImageSource

5 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन के कार्यक्रम में देश के नामी गिरामी लोग यहाँ पहुँचने वाले हैं. जिनमे, साधु संत, संघ और विश्व हिन्दू परिषद् के पदाधिकारी, उधोगपति, राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं.

पूरे अयोध्या शहर की हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है, चप्पे चप्पे पर भरपूर सुरक्षा के इंतजाम हैं. कोई भी बिना अनुमति के शाहर में प्रवेश नहीं कर सकता. जो लोग इस आयोजन में शामिल होंगे, उन्हें निमंत्रण भेजा जा चुका है. विशिष्ट लोग 5 अगस्त के दिन ही अयोध्या पहुंचेंगे. सुरक्षाकर्मी और मीडिया के लोगों के पास भी पहचान पत्र होगा. अयोध्या में प्रवेश करने से पहले विशेष पास दिखाना अनिवार्य है. इस तरह की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ये भव्य आयोजन होने जा रहा है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की नज़र इस कार्यक्रम की तैयारियों पर बनी हुई है.

अयोध्या में इन दिनों बहुत सारे हो पूरे हो चुके हैं, और कुछ काम अभी बाकी हैं, उन्हें भी तेज़ी से पूरा किया जा रहा है, और उत्तरप्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की देख रेख में ये सभी काम किये जा रहे हैं.